सिद्धार्थ, अगस्त 9 -- सिद्धार्थनगर। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के तहत सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से पंडितपुर बाजार तक प्रभात फेरी निकली, साथ ही विवि परिसर में भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीता यादव के मार्गदर्श, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सच्चिदानंद चौबे के कुशल संयोजन एवं कार्यक्रम सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार पांडेय, डॉ. यशवंत यादव ने बेहतर कार्य कौशल प्रस्तुत कर अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को सम्मिलित करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में डॉ. सुनीता त्रिपाठी, डॉ. हृदयकांत पांडेय, डॉ. अविनाश प्रताप सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. अब्दुल हफीज, डॉ. आभा द्विवेदी, डॉ. वंदना गुप्ता समेत रूपाली, शाहीन, शंभू नाथ, दीपक, प्रीति, महिमा, गरीमा, हरिओम के साथ ही छात्र व कर्मचारी उपस्थित...