सिद्धार्थ, अप्रैल 17 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु परिसर समेत संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 की स्नातक एवं परास्नातक के सम सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन की तीन पालियों में हुई परीक्षा में कुल शामिल परीक्षार्थियों की संख्या 3078 रही, जबकि अनुपस्थित 34 थे। परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकल विहीन कराने के लिए कुलपति प्रो. कविता शाह की ओर से सभी प्राचार्यों एवं केंद्राध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए गए थे। परीक्षा विवि परिसर समेत संबद्ध जनपदों के 228 महाविद्यालयों पर परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा 15 मई तक चलेगी। सिद्धार्थ विवि के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अविनाश प्रताप सिंह के मुताबिक सिद्धार्थ विवि परिसर समेत छह जनपदों किे 228 महाविद्यालयों में पहले दिन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा थी।...