सिद्धार्थ, नवम्बर 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु में 10 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयरियां तेज हो गई है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी। उनके आगमन को लेकर तैयार हो रहे हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने सबसे पहले हेलीपैड को देखा। उसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और वहां की जाने वाली व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए सुरक्षा को लेकर चर्चा की। मंच से लेकर पंडाल व पूरे परिसर में सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था करने की बात कही। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वालों की सघन जांच की जाएगी इसके बाद ही किसी को प्रवेश दिया जाएगा। एसपी ने जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश ...