सिद्धार्थ, फरवरी 8 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु और उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के तत्वावधान में आयोजित भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के समापन अवसर पर सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु और राजा जनक विवि जनकपुर नेपाल के बीच समझौता मांग पत्र पर हस्ताक्षर हुआ। इस मौके पर तीन दिवसीय महोत्सव में विविध प्रतियोगिताओं में बेहतर स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के समापन अवसर पर अध्यक्षता करते हुए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि भारत और नेपाल मैत्री महोत्सव अंतर्गत राजा जनक विश्वविद्यालय, जनकपुर, नेपाल और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु के बीच समझौता ज्ञापन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से भारत के सीमावर्ती क्षेत्र के व...