नई दिल्ली, जुलाई 16 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पेरेंट्स के घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है। बेटी के आने से अडवानी और मल्होत्रा परिवार में खुशियां मनाई जा रही है। स्टार कपल ने अब आधिकारिक रूप से एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि अब से उनकी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। इस पल का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। मां बनने के लिए कियारा ने अपना करियर को एकतरफ करते हुए अधिकतर समय अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को दिया। ऐसे में सिद्धार्थ उनकी हिम्मत बनकर सामने आए। अब दोनों बेटी के पेरेंट्स हैं। इस खुशखबरी पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।सेलेब्स ने दी बधाई सिद्धार्थ और कियारा में एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। इस पोस्ट के अंदर लिखा है कि हमारी जिंदगी अब हमेशा के लिए बदल...