नई दिल्ली, अगस्त 28 -- 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर, संजय कपूर, मनजोत सिंह और इनायत वर्मा नजर आएंगे। वे कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' को प्रमोट करेंगे। इस दौरान, कपिल शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा से उनकी बेटी और पत्नी कियारा आडवाणी के बारे में बात करेंगे।'अरे पूरा शेड्यूल चेंज हो गया' आगामी एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कपिल शर्मा को बताते नजर आएंगे कि बेबी के आने के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आए हैं। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ कहेंगे, "अरे पूरा शेड्यूल चेंज हो गया, अभी मैं वहीं से आ रहा हूं सुबह सुबह। चाहे वो खाने पीने का ध्यान हो, उनके स्लीपिंग पैटर्न हो, आज कल रोज लेट नाइट चल रहा है पर अलग किसम का! तीन चार बजे फीडिंग हो रहा।"'डायपर बदला है' सिद्धा...