आदित्यपुर, नवम्बर 20 -- गम्हरिया, संवाददाता आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज-4 स्थित सिद्धार्थ फोर्ज कंपनी में कार्यरत प्रेमचंद गोप (38) की मौत से आक्रोशित परिजनों एवं झामुमो नेताओं ने बुधवार को गेट पर धरना प्रदर्शन किया। झामुमो नेताओं ने प्रबंधन से दस लाख रुपये मुआवजा एवं आश्रित को एक नौकरी देने की मांग की। वहीं, प्रबंधन ने डेढ़ लाख देने की बात कही, जिसपर भड़क गये। प्रबंधन को रातभर का समय देते हुए गेट से उठ गये। इस दौरान शाम छह बजे तक कंपनी गेट जाम रहा और कामकाज भी ठप रहा। परिजनों के साथ कंपनी गेट पहुंचे झामुमो जिला सह सचिव जगदीश महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता गेट पर डटे रहे। परिजनों का आरोप है कि हादसा सोमवार शाम करीब चार बजे हुआ, जबकि लगभग बाइस घंटे बाद उन्हें सूचना दी गई। जगदीश महतो ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन ने मामले को द...