रामगढ़, दिसम्बर 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल बड़का चुंबा में सोमवार को फन फेयर कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसका बतौर मुख्य अतिथि माडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो और अरगड्डा क्षेत्र के जीएम सत्यजीत कुमार ने दीप जलाकर और फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद बच्चों के बनाए गए व्यंजनों को स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य संगित का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव दशरथ महतो, प्राचार्या संगीता कुमारी, शिक्षक रीमा, ओमप्रकाश विवेकानंद, ज्योति शालिनी, तरुण, श्वेता, श्रृष्टि, शांति, कांतिए डोली सहित वर्ल्ड बुद्धा के सदस्यगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...