नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म परम सुंदरी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को फैंस ने पसंद किया है। हालांकि, ट्रेलर में दिखाए एक सीन पर ईसाई समुदाय ने आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की है। जिस सीन पर आपत्ति दर्ज कराई गई है उसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर चर्च के अंदर फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। परम सुंदरी के सीन पर बवाल वॉचडॉग फाउंडेशन ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC), मुंबई पुलिस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार को चिट्ठी लिखकर फिल्ममेकर्स से फिल्म और प्रमोशनल वीडियोज से इस सीन को हटाने के आदेश देने की मांग की है। फिल्ममेकर्स के खिलाफ एफआईआर की मांग चिट्ठी में सीबीएफसी पर इस सीन को पास करने को लेकर भी...