धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद, विशेष संवाददाता हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) से संबद्ध हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन की कमेटी की घोषणा महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू ने की है। कमेटी में जनता मजदूर संघ के सिद्धार्थ गौतम को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं बिहार जनता मजदूर संघ के रणविजय सिंह को भी कमेटी में उपाध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया है। मालूम हो कोयला क्षेत्र में सक्रिय पांच राष्ट्रीय श्रमिक संगठनों में एक हिन्द मजदूर सभा(एचएमएस) है। हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन एचएमएस से ही संबद्ध है, जो फेडरेशन के रूप में कोल सेक्टर में सक्रिय है। हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन की कमेटी में झारखंड के यूनियन नेताओं को तरजीह मिली है। वैसे एसईसीएल, छत्तीसगढ़ के रोशन लाल यादव को फेडरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। मालूम हो कि हिंद मजदूर सभा से संबद्ध पंजीकृत ट्रेड यूनियनों के र...