गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने तकरीबन 25 साल बाद सिद्धार्थ एन्क्लेव एमआईजी 85 के सामने के पार्क के जीर्णोद्धार का संज्ञान लिया। लेकिन ठेकेदार की उपेक्षा का आलाम है कि पार्क के मुख्य द्वार पर छोटा गेट लगाने का कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया तो उसने अक्तूबर से गेट लगाने का काम ही छोड़ रखा है। नतीजतन पार्क में निराश्रित गोवंश एवं कुत्तों का जमावड़ा बना हुआ है।स्थानीय नागरिक सीमा, विभव, शन्नो द्विवेदी, बाल मुकुंद द्विवेदी, अनुराग धर दुबे, आशुतोष दुबे, मीना, आयुष आदि ने मुख्य अभियंता किशन सिंह से शिकायत किया तो उन्होंने 10 फीट का गेट लगाने के ठेकेदार को निर्देश भी दिए थे लेकिन दो माह बाद भी उनके आदेश अनुपालन ठेकेदार ने नहीं किया है। गीता सिंह, आशा पांडेय, प्रभा पांडेय, चंद्रप्रकाश सिंह बताते हैं कि प...