पाकुड़, जून 24 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत महेशपुर पंचायत के सिद्धार्थपोखर गांव में मंगलवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिससे गांव में बिजली के लिए ग्रामीण काफ़ी परेशान थे। वहीं ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर झामुमो कार्यकर्ता रबीकुल शेख उर्फ बाबू, सादेमान शेख, बोदोर शेख, लालचांद शेख ने महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी एवं पिंकु शेख को बिजली की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, उपासना मरांडी तथा पिंकु शेख ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग से वार्ता कर गांव में 63 केवी ट्रांसफार्मर लगाने का पहल किया। ग्रामीणों ने विधायक, केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी एवं पिंकु शेख सहित बिजली विभाग को ध...