मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड 31 के अंतर्गत सिद्धार्थपुरम मोहल्ले की लेन नंबर एक में सड़क-नाला निर्माण की मांग की गई है। इस संबंध में वार्ड पार्षद रुपम कुमारी ने मेयर को पत्र लिखा है। पार्षद के मुताबिक लेन नंबर एक में रिया कुमारी के घर से राकेश पंडित के घर तक और मनीष कुमार के मकान से तारकेश्वर प्रसाद के आवास तक सड़क-नाला का निर्माण जरूरी है। इसके अभाव में विशेषकर बारिश के मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...