सिद्धार्थ, मई 4 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बांसी कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक 25 हजार रुपये के इनामिया आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अवैध असलहा व एक बिना नंबर प्लेट वाली पिकअप भी बरामद की है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि रोशन अली पुत्र कादिर अली उर्फ साबिर अली निवासी अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज, बिहार के खिलाफ पूर्व में गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज था। पुलिस उसकी तलाश में थी। शनिवार को आरोपी को इटवा रोड पर हेलवाजोत पुलिया के पास से बिना नंबर की पिकअप व एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...