सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- सिद्धार्थनगर। सामाजिक-सांस्कृतिक और आर्थिक विकास के लिए प्रशिक्षण, परामर्श, अनुसंधान और शिक्षा में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन सिद्धार्थनगर के बीच एमओयू पर डीएम डॉ.राजा गणपति आर व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार दीनानाथ यादव ने हस्ताक्षर किया। कुलपति प्रो.कविता शाह ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर शीघ्र ही इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर बनेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय पूरा सहयोग करेगा और शीघ्र ही जनपद सिद्धार्थनगर आकांक्षी जनपद की श्रेणी से निकलकर अग्रणी जनपद बनेगा। विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन निरंतर मिलकर कार्य कर रहा है। डीएम ने कहा कि यह एमओयू कृषि, उद्योग क्षेत्र में हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...