सिद्धार्थ, जनवरी 6 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत पहले ही कायाकल्प हो चुका है अब उसे और भी विस्तार दिया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर दो पर कम दूरी में लगे शेड को विस्तार देने के लिए फाउंडेशन का काम शुरू हो चुका है। शेड बढ़ने से यात्रियों को राहत मिल सकेगी। प्लेटफार्म नंबर दो पर फुट ओवर ब्रिज से सट कर पूर्व में लगभग पचास फीट शेड बनाया गया था वह इस प्लेटफार्म पर ट्रेन आने पर या उसका इंतजार करने वाले यात्रियों पर भारी पड़ रहा था। ठंड व गर्मी में इतनी अधिक परेशान नहीं होती थी लेकिन बारिश के दिनों में तो यात्रियों को भीग कर बोगी तक पहुंचना पड़ता है। अब रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर बढ़ा रहा है। प्लेट फार्म नंबर दो पर शेड के विस्तार का काम शुरू हो चुका है इसके लिए फाउं...