सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के दक्षिण ओर मौजूद आधा दर्जन से अधिक गड्ढों का एक पखवारे में वजूद खत्म हो जाएगा। गड्ढों के पाटने के लिए मिट्टी भराई का काम तेजी के साथ चल रहा है। गड्ढों को पाटने के बाद दक्षिण ओर एक और ट्रैक बिछेगा इसके लिए पहले से बने गुड्स प्लेटफार्म के ट्रैक से सटे दो स्लीपर हटेंगे। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन की ओर आधा दर्जन से अधिक बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद हैं हालांकि इन गड्ढों को आधा के करीब दक्षिण ओर गुड्स प्लेटफार्म बनाए जाने के समय ही पाटा जा चुका है। अब जितना हिस्सा बचा था उसे भी पाटा जा रहा है। गड्ढों को पाटने के लिए दिन रात मिट्टी भराई का काम चल रहा है। तीस प्रतिशत से अधिक मिट्टी भराई का काम पूरा भी हो चुका है। जिस रफ्तार से रेल प्रशासन पटाई करा रहा है इससे अनुमान है कि एक पखवारा...