सिद्धार्थ, मई 21 -- सिद्धार्थनगर। अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत रेनोवेशन के बाद बन कर तैयार सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को सुबह साढ़े नौ बजे वर्चुअल उदघाटन करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने पर 10.92 करोड़ रुपये का खर्च आया है। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन बुध की धरा पर बना हुआ है। यहां से भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु जो इसी जिले में है उसकी दूरी 21 किमी और जन्म स्थली लुंबिनी, नेपाल 36 किमी दूरी पर है। दोनों ही स्थानों पर पहुंचने के लिए रेल मार्ग की सुविधा नहीं है। सड़क मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है। दोनों ही स्थानों पर जाने वाले बौद्ध धर्मावलंबी सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर उतर कर सड़क मार्ग से पहुंचते हैं। बौद्धिष्ट महत्व के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए दो साल पहले स...