सिद्धार्थ, दिसम्बर 2 -- सिद्धार्थनगर। जिला कृषि अधिकारी मो. मुज्जमिल ने 57 उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन पर शाम पांच बजे से 12 बजे तक उर्वरक बेचने का आरोप है जबकि डीएम ने सभी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक उर्वरकों का विक्रय करने का निर्देश दिया है। जिला कृषि अधिकारी ने सभी से तीन दिन के अंदर जवाब तलब किया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर लाइसेंस निलंबित करते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार की उर्वरक की बिक्री रात में कदापि नहीं करें। न ही पीओएस से खारिज करें। यदि किसी प्रकार की उर्वरक विक्री में अनियमित्ता पाई गई तो उर्वरक विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...