मेरठ, मई 12 -- प्रदेशभर में वर्ष 2025 में जनवरी और फरवरी माह में हुए हादसे और इनमें हुई मौत का आंकड़ा सामने आया है। पिछले साल यानी वर्ष 2024 के मुकाबले सिद्धार्थनगर भदोही और मिर्जापुर समेत वेस्ट यूपी के बागपत और सहारनपुर में सड़क हादसों में मौत का प्रतिशत बढ़ गया है। वहीं मेरठ में हादसों में मौत में कमी आई है। प्रदेशभर में नौ जिलों में बेहतर प्रदर्शन किया है और हादसों में होने वाली मौत में कमी लाई गई है। वहीं, प्रदेशभर में वर्ष 2024 में जनवरी-फरवरी माह में 6310 हादसे हुए थे, जिसमें 3444 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, इस साल यानी वर्ष 2025 के जनवरी और फरवरी माह में प्रदेशभर में 7977 हुए, जिसमें 4372 लोगों की जान गई है। ऐसे में प्रदेशभर में हादसों और इनमें होने वाली मौत करीब 26 प्रतिशत बढ़ गई है। वेस्ट यूपी का ये है हाल वेस्ट यूपी के नौ जिलों म...