सिद्धार्थ, फरवरी 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। इन्हीं की देखरेख में परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय के स्टाफ व एक वाहन के साथ दो पुलिसकर्मी रहेंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापक प्रश्नपत्र डबल लॉक आलमारी में रखेंगे। प्रश्नपत्र की रखवाली के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा चालू रहेगा। जनपद के 119 परीक्षा केंद्रों के लिए एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके पहले पांच जोनल व 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई थी। परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की सूची भी तैयार हो गई है। यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक च...