सिद्धार्थ, अप्रैल 6 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव के खेत में शनिवार की देर रात बोरी में एक स्वर्ण व्यवसायी का अधजला शव मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहाना पुलिस ने दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मोहाना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के चैनपुर पूरब टोला निवासी सुनील वर्मा (22) पुत्र घनश्याम वर्मा क्षेत्र के ही रमवापुर में आभूषण की दुकान चलाता था है। दुकान से आभूषणों की होम डिलेवरी भी करता था। उसके दुकान के पास क्षेत्र के गौहनिया गांव निवासी हबीबुल्लाह की बर्तन की दुकान है। हबीबुल्लाह ने उससे दो हार देने के लिए घर बुलाया था। शनिवार को सुनील गौहनिया गांव निवासी हबीबुल्लाह के घर बाइक से सोने का हार देने गया था। इसके बाद से सुनील घर नहीं आया। जब वह रात आठ बजे ...