सिद्धार्थ, दिसम्बर 9 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। चिल्हिया थाना क्षेत्र के दयिहाड़ गांव के तिराहा के पास सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दयिहाड़ गांव निवासी घुरहु भारती (62) पुत्र बाऊर मंगलवार की देर शाम किसी काम से तिराहा पर गए थे। वह सड़क पार कर घर जा रहे थे कि चिल्हिया की तरफ से तेजगति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी राजेश कुमार गुप्त ने बताया कि बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक सवार की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...