सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में 3.84 करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड की निर्मित बहुप्रतीक्षित विश्राम सदन का रविवार को सांसद जगदंबिका पाल की ओर से पावरग्रिड के अफसरों के साथ लोकार्पण किया गया। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित विश्राम सदन का उद्देश्य अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को सुरक्षित, स्वच्छ, किफायती और व्यवस्थित आवास सुविधा उपलब्ध कराना है। सांसद ने कहा कि अब तक दूर-दराज़ क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के परिजनों को रुकने के लिए उचित व्यवस्था न होने से खुले में, बरामदों या महंगे निजी आवासों में ठहरने की मजबूरी होती थी। नई सुविधा इस समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करेगी। सांसद ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ब...