सिद्धार्थ, सितम्बर 1 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नागचौरी गांव में एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति की हत्या कर उसकी पत्नी और बेटी को चाकू मार कर करने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। घेराबंदी पर उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उस पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने पुलिस लाइंस सभागार में रविवार को गिरफ्तारी का खुलासा किया। बताया कि 23 अगस्त को गणेश निषाद पुत्र रामकला निषाद निवासी नागचौरी, थाना मिश्रौलिया ने लिखित तहरीर दी थी कि वे लोग शाम को क्रिकेट खेल कर वापस आ रहे थे। रास्ते में उनके गांव के मुकेश निषाद पुत्र धर्मराज निषाद ने धारदार हथियार और कट्टे से हमला कर दिय...