महाराजगंज, जून 19 -- परतावल(महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला एक युवक सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना क्षेत्र में नहर पर बने पुल के पास बेहोश मिला। बगल में उसके पड़ोस की किशोरी भी बेहोश पड़ी थी। सिद्धार्थनगर पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए बर्डपुर सीएचसी पर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र निवासी युवक के परिवार की इलेक्ट्रानिक्स सामानों की दुकान है। उसी दुकान के लिए सामानों की खरीदारी करने के लिए मंगलवार की शाम को युवक दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। युवक के मकान के सामने रहने वाली किशोरी भी घर से टहलने जाने की बात कहकर निकल गई। किशोरी काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिवारीजनों ...