सिद्धार्थ, सितम्बर 7 -- शोहरतगढ़(सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नकथर गांव में बहन के घर आए एक युवक की शुक्रवार की देर रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसर गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र स्थित कोड़रा ग्रांट गांव के इस्माइल नगर निवासी इद्रीश का पुत्र सोनू उर्फ जहीर (30) कुछ दिन शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नकथर गांव में पहले अपनी बहन शबनम के घर आया था। शुक्रवार की रात नकथर गांव निवासी एक युवक से जहीर की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। युवक ने सोनू उर्फ जहीर पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहीर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। हमलावर युवक मौके से फरा...