सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- भनवापुर (सिद्धार्थनगर)। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के परसा हुसैन गांव स्थित एक धार्मिकस्थल से तीन संदिग्ध व्यक्तियों के पकड़े जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर गुरुवार देर रात पुलिस ने तीनों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। बताया गया कि प्रारंभिक जांच में उनका आधार कार्ड कश्मीर का पाया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को परसा हुसैन गांव में तीन संदिग्ध व्यक्तियों के आने की खबर तेजी से फैली। इस पर ग्रामीणों उन्हें रोक कर उनका नाम-पता पूछकर आधार कार्ड मांगा। बताया गया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें अपना रिश्तेदार बताते हुए धार्मिक स्थल में शरण दिलवाई थी। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...