सिद्धार्थ, मई 2 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान खरीद घोटाले में एसआईटी और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वहीं एसआईटी ने मामले में आरोपित पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी के घर महराजगंज पहुंचकर पूछताछ के लिए नोटिस तामील कराया है। सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में 11 करोड़ का मामला पकड़ में आया था। इसमें पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय समेत कई केंद्र प्रभारियों पर गबन का केस दर्ज हुआ था। डीआईजी बस्ती ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। एसआईटी व एसओजी टीम ने शुक्रवार को धान खरीद घोटाले से संबंधित आरोपित मयंक मणि त्रिपाठी पुत्र शिवकुमार त्रिपाठी निवासी थाना त्रिलोकपुर को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ शोहरतगढ़ स...