सिद्धार्थ, जुलाई 23 -- इटवा (सिद्धार्थनगर), हिटी। सिद्धार्थनगर जिले की इटवा पुलिस ने अलफारूक इंटर कॉलेज के प्रबंधक शब्बीर अहमद के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने यह कार्रवाई क्षेत्र के शाहपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह की तहरीर पर की है। थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में शब्बीर अहमद पर बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था। बताया था कि लिपिक की नौकरी देने के लिए सौ रुपये के स्टांप पेपर पर उससे एग्रीमेंट के लिए हस्ताक्षर कराने के साथ ही भारी रकम की पेशकश कर धर्मांतरण का दबाव डाला गया। उसने आरोप लगाया कि शब्बीर अहमद जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का एजेंट है और वह नौकरी मांगने वालों को सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्...