सिद्धार्थ, सितम्बर 7 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मिठौवा गांव के मस्जिदडीह टोला के सीवान में रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से खेत की मेड़ बांध रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मिठौवा गांव के मस्जिदडीह टोला निवासी रफीक (30) पुत्र गुलाब रविवार दोपहर बाद गांव के पश्चिम स्थित धान के खेत में बारिश का पानी खेत से बहने न पाए, इसलिए खेत की मेड़ बांधने गया हुआ था। अचानक बारिश के साथ गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर ही गिर गई। इससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। रोते-बिलखते परिजन और गांव के लोग खेत पर पहुंचे तो उसे मृत पाया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। मामले की जानकारी होत...