सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। कार्यालय में घुस कर जिला कृषि अधिकारी से अभद्र व्यवहार कर मारपीट करने का प्रयास करने के साथ देख लेने की धमकी देने वाले आरोपी को सिद्धार्थनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ दो दिन पूर्व मोहाना थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मोजम्मिल ने सिद्धार्थनगर थाना में दी गई तहरीर में कहा कि मोहाना थाना क्षेत्र के शिवम ट्रेडिंग कंपनी सिकरी बाजार में 26 जुलाई की रात 10 बजे महराजगंज जिला से 550 बोरी खाद बगैर अनुमति के उतारी जा रही थी। सूचना पर वह अपर जिला कृषि अधिकारी, नायब तहसीलदार सदर, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन लोगों के पास कोई कागजात नहीं था। मौके पर मैनुद्द...