सिद्धार्थ, दिसम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया गया है, लेकिन कार्ड बनाने का यह अभियान जनपद में धड़ाम है। 20 दिनों में मात्र 4634 लोगों का ही कार्ड बन सका है। इससे साफ है कि अभियान सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह गया है। दरअसल, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना से जनपद के 9.99 लाख लोगों को लाभ मिलना है। लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। योजना के शुरू होने से लेकर अब तक 5.93 लाख लोगों का कार्ड बन सका है। शेष छूटे लोगों का कार्ड बनाने के लिए राज्य ने 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया गया है। इसमें एएनएम, सीएचओ व पंचायत सहायक को जिम्...