सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को इटवा नगर पंचायत में आठ किमी लंबी एकता पदयात्रा निकाली गई। पद यात्रा में राष्ट्र के एकता व अखंडता के स्वर गूंजे। पूर्व मंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में बस्ती के पूर्व सांसद और असम भाजपा के प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी शामिल हुए। बलुआ चौराहे से शुरू हुई पदयात्रा महादेव घुरहू और आनंदनगर से गुजरते हुए इटवा ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंची। यहां जनसभा हुई, इस दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर उनके योगदान को नमन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए हरीश द्विवेदी ने कहा कि सरदार पटेल ने बंटी हुई रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकता है और...