सिद्धार्थ, अप्रैल 21 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव में डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा सोमवार को कुछ लोग स्थापित कर रहे थे। बगैर अनुमति के स्थापित की जा रही प्रतिमा को रोकने एसडीएम, सीओ, नायब तहसीलदार पहुंचे तो बहस होने लगी। इस दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और पथराव करने लगे। पुलिस के हल्का बल प्रयोग करने की भी बात सामने आ रही है। कुछ सरकारी कर्मचारियों को चोटें आई हैं। पुलिस आंबेडकर प्रतिमा को ले आई है। सीओ बांसी मयंक द्विवेदी ने बताया कि समोगरा गांव में आंबेडकर की मूर्ति बगैर अनुमति के लगाई जा रही थी। ग्रामीणों को मना किया गया। इस दौरान बांसी की एक महिला ने ग्रामीणों को भड़का दिया इससे वह उग्र हो गए और पथराव कर दिया। कुछ सरकारी कर्मचारियों को चोटें आई हैं। मौके पर शांति कायम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...