हिन्दुस्तान संवाद, अप्रैल 21 -- यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली के समोगरा गांव में सोमवार को आंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना को लेकर बवाल हो गया। बगैर अनुमति प्रतिमा लगाने से रोकने के लिए पहुंची राजस्व और पुलिस टीम पर गांव के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें एसडीएम, नायब तहसीलदार अन्य अधिकारी-कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। प्रशासन ने प्रतिमा कब्जे में ले ली है। नायब तहसीलदार की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी काम में बाधा व मारपीट का केस दर्ज किया गया है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। समोगरा गांव में सोमवार को आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की खबर किसी ने प्रशासन को दे दी। बगैर अनुमति प्रतिमा स्थापना की सूचना पर एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय,...