सिद्धार्थ, जनवरी 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के उद्देश्य से सिद्धार्थनगर महोत्सव-2026 का आयोजन 28 जनवरी से एक फरवरी तक शहर के बीएसए ग्राउंड में होगा। भगवान गौतम बुद्ध की करुणा, अहिंसा और शांति की शिक्षाओं से प्रेरित यह महोत्सव इस वर्ष जिले की स्थापना की 37वीं वर्षगांठ को भी समर्पित रहेगा। महोत्सव के दौरान कला, संस्कृति, शिक्षा, कृषि, महिला सशक्तिकरण और युवा प्रतिभाओं से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। सिद्धार्थनगर महोत्सव का शुभारंभ 28 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे दीप प्रज्ज्वलन, स्वागत गीत और गणेश वंदना के साथ होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा कृषि सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। दोपहर में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और सायंकाल ...