सिद्धार्थ, जनवरी 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। 28 जनवरी से एक फरवरी तक शहर के बीएसए ग्राउंड में आयोजित होने वाले सिद्धार्थनगर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की ओर से 16 जनवरी को ऑडिशन आयोजित किया जा रहा है। ऑडिशन विकास भवन के आंबेडकर सभागार में होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कलाकारों के चयन के लिए 16 जनवरी की सुबह 10:30 बजे से विकास भवन स्थित आंबेडकर सभागार में ऑडिशन आयोजित गया है। इसके लिए सभी संबंधित आवेदक निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने कला कौशल का प्रदर्शन करें। उनका कहना है कि सिद्धार्थनगर महोत्सव में जिले की सांस्कृतिक विविधता, लोक कला और प्रतिभाशाली कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान किया जाए। महोत्सव में चुने गए कलाकार ...