सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थनगर डिपो को आधुनिकीकरण करने की ओर शासन का ध्यान गया है। 3.22 करोड़ रुपये की लागत उसे उच्चीकृत करने की मंजूरी दे दी है। निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। डिपों पर यात्री सुविधाएं भी बढ़ेंगी इससे दिक्कत नहीं होगी। सिद्धार्थनगर डिपो तो पहले से ही बड़े क्षेत्र में बना हुआ है। अब उसके आधुनिकीकरण का काम शुरू हो चुका है। शासन ने सिद्धार्थनगर डिपो को उच्चीकृत करने के लिए 3.22 करोड़ रुपये की मंजूरी देने के साथ धन भी अवमुक्त कर दिया है इससे कार्य भी शुरू हो चुके हैं। यहां एक बड़ा मेन गेट बनाया जा रहा है। इसके अलावा भवन में जो भी कमियां हैं उसे दूर करने का भी काम साथ में ही चल रहा है। वर्कशाप को बेहतर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पूरे परिसर को ऊंचा करने का काम बाकी कामों के पूरा ...