संतकबीरनगर, अगस्त 10 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थनगर जनपद की पुलिस टीम ने शनिवार को विद्युत उप केंद्र हरिहरपुर में छापेमारी की। लेकिन वारन्टी अवर अभियंता नहीं मिले। जिसके चलते टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इस मामले को लेकर पूरे दिन चर्चा का बाजार गर्म रहा। सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ थाना के उपनिरीक्षक कमलेश मिश्रा ने बताया कि हरिहरपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई सुनील कुमार पर सिद्धार्थनगर जिले में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जिसके अनुपालन में वे शनिवार को विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय पुलिस से भी सहयोग लिया गया। उपनिरीक्षक ने बताया शोहरतगढ़ निवासी विनोद कुमार ने विद्युत संबंधी एक वाद एडीजे फर्स्ट सिद्धार्थनगर न्यायालय में दायर किया था। जिसमें अवर अभियंता लापरवाही पूर्वक अदालत नहीं...