सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थनगर एक आकांक्षी जिला है और इसके समग्र विकास को गति देना उनका अंतिम संकल्प है। ये बातें सांसद जगदंबिका पाल ने रविवार को बीएसए ग्राउंड में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से आयोजित विकास उन्मुख कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, विद्युत एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं में तेजी से सुधार कर जिले को नए विकास पथ की ओर ले जाया जा रहा है। पावरग्रिड जैसी राष्ट्रीय कंपनियों का सहयोग जिले को विकास का नया आधार दे रहा है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में सिद्धार्थनगर देश के विकसित जिलों की पंक्ति में खड़ा दिखाई दे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट, हैंडपंप, स्मार्ट क्लास, सामुदायिक भवनों और विद्यालयों के विकास में हो रहे प्रयत्नों की ...