सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले के शोहरतगढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेदवा में कार्यरत शिक्षक मुस्तन शेरूल्लाह को आज लखनऊ में मुख्यमंत्री के अध्यक्षता वाले आयोजित भव्य समारोह में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के हाथों राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवाओं और नवाचारपूर्ण शक्षिण पद्धति के लिए प्रदान किया गया। शिक्षक मुस्तन शेरूल्लाह लंबे समय से बच्चों की शिक्षा के स्तर को ऊंचाई तक ले जाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। वे न केवल पढ़ाई को रोचक और व्यवहारिक बनाने की दिशा में काम करते हैं बल्कि विद्यालय में अनुशासन, संस्कार और रचनात्मक माहौल तैयार करने में भी उनकी विशेष भूमिका रही है। उनके प्रयासों से विद्यालय में नामांकन और उपस्थिति दर में लगातार वृद्धि हुई है। ...