सिद्धार्थ, नवम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान संवाद। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र स्थित चंपापुर निवासी रजनीश पटेल का 22 अक्तूबर की रात अपहरण कर जानलेवा हमला करने के आरोपित दो अन्य इनामी सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपी सिपाही पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान 22 अक्तूबर की रात में चंपापुर निवासी रजनीश पटेल को कुछ वर्दीधारियों ने पकड़ लिया और अपने साथ लेकर चले गए। कुछ देर बाद वह बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिले। इस मामले में रजनीश के परिजनों की सूचना पर चार सिपाहियों के खिलाफ अपहरण और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। चारों आरापित सिपाही फरार हो गए। एसपी ने चारों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित कर दिया। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने बताया कि चारों सिपाहियों के खिलाफ धारा 109(1)/140...