बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उनके गर्भवती हो जाने पर गर्भपात करा दिया। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सिद्धार्थनगर के शिवनगर डिडई थानाक्षेत्र के रहने वाले आरोपी डॉ. संजय चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनहा थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता वर्तमान में शहर कोतवाली क्षेत्र में रह रही है। उनका आरोप है कि आरोपी डॉ. संजय चौधरी ने अक्तूबर 2024 में उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही इस दौरान वीडियो भी बना लिया। घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके गर्भवती हो जाने पर आरोपी ने जबरदस्ती दवा ख...