सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- सिद्धार्थनगर। निज संवाददाताआयुष्मान भारत विकसित योजना (पीएम- अभीम) के अन्तर्गत पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को सिद्धार्थनगर सहित प्रदेश के 15 जिलों में निर्मित होने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) का शिलान्यास किया। गुजरात के राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड ने वर्चुअल माध्यम से भूमि का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम का लोहिया कला भवन में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सिद्धार्थनगर ने विश्व को बुद्ध दिया है। गौतम बुद्ध द्वारा अंहिसा और करुणा का संदेश दिया गया है। जनपद सिद्धार्थनगर आंकाक्षी जनपद से निकलकर अग्रणी जनपद बने। एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत कालानमक चावल चयनित किया गया...