सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- सिद्धार्थनगर। साइबर सेल ने रविवार को ढेबरुआ क्षेत्र के शिकायतकर्ता के खाते से ऑनलाइन फ्राड हुए 50 हजार रुपये को वापस करा दिया है। थानाध्यक्ष ढेबरुआ नारायन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि घनश्याम पुत्र देवी प्रसाद निवासी वार्ड नंबर चार बढ़नी बाजार के खाते से 17 नवंबर को 50 हजार रुपये का फ्राड हो गया था। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस व साइबर सेल को दी। इसके बाद पुलिस व साइबर सेल ने रविवार को 50 हजार रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...