नई दिल्ली, जून 30 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदले जाने की संभावना पर बड़ा बयान दिया। पार्टी के कुछ नेताओं की टिप्पीणियों पर उन्होंने सोमवार को कहा कि ऐसे मामलों पर फैसला आलाकमान करेगा और किसी को भी अनावश्यक समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए। खरगे राज्य में कांग्रेस के कुछ नेताओं की ओर से अक्टूबर में मुख्यमंत्री बदले जाने के संबंध में किए गए दावे पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, 'देखिए, यह आलाकमान के हाथ में है। यहां कोई नहीं कह सकता कि आलाकमान के मन में क्या चल रहा है। यह आलाकमान पर छोड़ दिया गया है और आगे कोई भी फैसला लेने का अधिकार उसी के पास है। लेकिन अनावश्यक रूप से किसी को समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए।' यह भी पढ़ें- आतंकियों का गाइड निकला बॉर्डर से पकड़ा गया पाकिस्तानी, बोला- पाक सेन...