नई दिल्ली, मई 29 -- कर्नाटक के मंगलूरू में उस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई जब कांग्रेस के सैकड़ों मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वजह थी दक्षिण कन्नड़ जिले में मुस्लिम युवाओं की हो रही हत्याएं पर सिद्धारमैया सरकार की चुप्पी। इस सामूहिक विरोध का नेतृत्व एक विशेष बैठक में किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने साफ तौर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उबाल क्यों इस विरोध की सबसे बड़ी झलक तब दिखी जब मंगलूरू के पूर्व मेयर के अशरफ ने कांग्रेस की जिला इकाई के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्य सरकार पर सांप्रदायिक हिंसा और नफरत फैलाने वाले अपराधों को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि 32 साल के अब्दुल रहमान की बेरहमी से हुई हत्या के बाद मुस्लिम समाज में सरकार के खिलाफ उ...