नई दिल्ली, जून 5 -- RCB की जीत पर जश्न के बाद भगदड़ को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने CM सिद्धारमैया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा का कहना है कि भगदड़ की जानकारी लगने के बाद भी कार्यक्रम को नहीं रोका गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री को हादसे की जानकारी लग गई थी, लेकिन वह अस्पताल में घायलों को देखने के बजाए होटल में भोजन करने चले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सी नारायणस्वामी ने आरोप लगाए हैं कि भगदड़ में कई लोगों की मौत की जानकारी लगने के बाद भी सिद्धारमैया ने होटल जाकर बादाम का हलवा खाना चुना। उन्होंने कहा, 'हालात का जायजा लेने और अस्पताल में घायलों को देखने के बजाए मुख्यमंत्री बादाम का हलवा खाने के लिए होटल चले गए।' इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा का दावा है कि खिलाड़ियों के आयोजन स्थल पर पहुंचने से पहले ह...