नई दिल्ली, जून 9 -- बेंगलुरु में 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर सियासी और प्रशासनिक घमासान तेज हो गया है। इस घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किए जाने पर राज्य के पूर्व पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे "कांग्रेसी सरकार की घबराहट में लिया गया गलत फैसला" बताया। उन्होंने पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार सिद्धारमैया के पीए ने 20 बार कॉल किया, लेकिन मैं नहीं माना। भास्कर राव ने NDTV से बातचीत में कहा कि अगर मुख्यमंत्री के आदेश से कानून-व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा हो, तो "उस आदेश को ठुकरा देना चाहिए।" उन्होंने याद करते हुए बताया कि साल 2013 में बेलगावी में बतौर IG उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्र...